पशु चोरी का एक ओर आरोपी अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार
थाना भोजपुर पुलिस ने बताया कि मामले में इससे पहले शाहरुख पुत्र फारुख निवासी लालूवाला की मिलक को भी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। थाना भोजपुर पुलिस ने भैंस चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम लालूवाला की मिलक निवासी रिज़वान पुत्र मेहंदी हसन उर्फ भूरे को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से एक नाजायज चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर भैंस चोरी करने और अवैध असलहा रखने का आरोप है। थाना भोजपुर पुलिस ने बताया कि मामले में इससे पहले शाहरुख पुत्र फारुख निवासी लालूवाला की मिलक को भी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका है।

