आकाशीय बिजली गिरने से महिला सहित दो की हुई मौत

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद मुरादाबाद के कोतवाली बिलारी नगर में सोमवार को लगभग दो बजे से हुई तेज बारिश और बिजली की गरज से मौसम खुशगवार हो गया।

नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता (मुरादाबाद)। जनपद मुरादाबाद के कोतवाली बिलारी नगर में सोमवार को लगभग दो बजे से हुई तेज बारिश और बिजली की गरज से मौसम खुशगवार हो गया। तो वही दूसरी ओर कोतवाली के मौहल्ला फूलों वाली मस्जिद में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से अब्दुल हमीद की पत्नी साहिबज़ादी चपेट में आ गई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई और उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई। दूसरी और शिवसिंह पुत्र दीनदयाल नामक एक 60 वर्षीय व्यक्ति अपने खेत पर काम करने गए हुए थे। 

कि अचानक उनके ऊपर भी आकाशीय बिजली गिर गई। और वह बुरी तरह से झुलस कर वही पर मौत हो गई घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई तो मौक़े पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई और लोगों की भीड़ इखट्ठा हो गई। हादसे के शिकार हुए दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। और सभी क्षेत्रवासी गम में डूबे हुए हैं।

संबंधित समाचार