शहीदों की याद में बने स्मारक पर वाहन कब्ज़ा, पार्क में सैकड़ों बाइक खड़ी, अधिकारी मौन
नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। कम्पनी बाग स्थित शहीद स्मारक, जो देश के वीर शहीदों को समर्पित स्थल है,अब बाइक पार्किंग का अड्डा बन चुका है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। कम्पनी बाग स्थित शहीद स्मारक, जो देश के वीर शहीदों को समर्पित स्थल है,अब बाइक पार्किंग का अड्डा बन चुका है। स्मारक के चारों ओर और अंदर दर्जनों नहीं, बल्कि सैकड़ों दो पहिया वाहन खड़े किए जा रहे हैं, जिससे पार्क की खूबसूरती और पवित्रता दोनों प्रभावित हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां स्कूल के बच्चों के वाहन और प्राइवेट बाइकें भी खड़ी की जाती हैं।
बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पार्क के नियमित आने-जाने वाले लोग नगर निगम पर प्रश्न उठा रहे हैं कि आखिर शहीदों की याद में बने इस स्मारक को पार्किंग स्थल बनने से रोकने के लिए कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं। लोगों ने नगर निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि शहीद स्मारक की गरिमा बनी रहे और पार्क को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा सके।

