इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन, इकरा चौधरी को सम्मानित किया गया

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मुजफ्फरनगर के एन.ए.एम. कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा इकरा चौधरी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 75.40% अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

कोसर चौधरी, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के एन.ए.एम. कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा इकरा चौधरी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 75.40% अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस शैक्षिक उपलब्धि के लिए अल्पसंख्यक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर द्वारा रविवार,को 14 इस्लामिया इंटर कॉलेज में आयोजित एक समारोह में उन्हें प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट ऑफ अप्प्रिसिएशन) देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इकरा चौधरी के पिता सत्तर अली को भी बधाई दी और छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में एसोसिएशन के सचिव शेयर आलम एवं जाफरयाब खान सहित शहर के कई शिक्षाविद् व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अल्पसंख्यक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का उद्देश्य शैक्षिक रूप से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। इसी क्रम में आयोजित इस समारोह में अन्य मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।इकरा चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों, शिक्षकों तथा स्वयं की कठिन मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ज़फरयाब खान ने कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है और समाज के प्रत्येक वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास जारी रखा जाएगा।

Read More सीडीओ की अध्यक्षता में हुई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की बैठक

संबंधित समाचार