बरेली:सरकार दे रही स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लेस मॉडल स्कूलों का तोहफा 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सीएम योगी के नेतृत्व में पीएम श्री योजना के अंतर्गत 27 पीएम-श्री स्कूलों में पहुंचेगा 40.10 लाख का फर्नीचर, फरवरी तक लैस होंगी सभी कक्षाएं।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बरेली (पवन त्रिपाठी)। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पी एम श्री योजना के अंतर्गत बरेली जिले के 27 कंपोजिट व प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए शासन ने 40.108 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। इस राशि से कक्षा एक से पांच तक के लिए कुल 606 डेस्क-बेंच का प्रावधान किया गया है। फरवरी तक जिले के सभी पीएम-श्री विद्यालयों में फर्नीचर आपूर्ति का लक्ष्य तय किया गया है।

पीएम-श्री विद्यालयों में समग्र शिक्षा और आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। कक्षाओं में बैठने की मानक व्यवस्था से शिक्षण वातावरण और क्लासरूम प्रबंधन दोनों में सुधार होगा। फर्नीचर की खरीद प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति फर्म चयन, अनुबंध, आपूर्ति और भुगतान की निगरानी करेगी। समिति में मुख्य विकास अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक तथा डाइट के प्राचार्य को शामिल किया गया है।

बरेली में कक्षा 1 से 2 के लिए 303 यूनिट और कक्षा 3 से 5 के लिए 303 यूनिट फर्नीचर स्वीकृत हैं। लोक निर्माण विभाग ने इन डेस्क-बेंच की डिजाइन, परिमाण और गुणवत्ता को मानकीकृत किया है। बीएसए डॉ. विनीता ने बताया कि निविदा प्रक्रिया इसी माह पूरी कर ली जाएगी और फरवरी तक सभी विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध करा दिया जाएगा। पीएम-श्री योजना में पहले से चल रहे निर्माण व स्मार्ट क्लास के साथ यह बड़ा कदम है।

पीएम श्री योजना का उद्देश्य प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा को आधुनिक संसाधनों, तकनीक और बेहतर वातावरण से जोड़ना है। बरेली जिले में फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने से इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज होगी। फरवरी तक बरेली के सभी 27 पीएम-श्री विद्यालय मानक फर्नीचर से लैस होंगे और लगभग 40.10 लाख रुपये की धनराशि से यह पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Read More खेल-खेल में बंदूक चल जाने से 22 साल के एक निजी गार्ड की गोली लगने से मौत

संबंधित समाचार