दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य एवं औषधि विभाग एक्शन मोड में

दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन मोड में आ गया है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, नोएडा (ओपी श्रीवास्तव)। आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन मोड में आ गया है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने रविवार बताया कि अभियान चलाकर मिलावटी खाद्य पदार्थो की सैम्पलिंग कराई जा रही है तथा अपमिश्रण की स्थिति में खाद्य पदार्थो को नष्ट भी कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, विजय बहादुर पटेल एवं रविंद्र नाथ वर्मा की टीम द्वारा दिल्ली सहित एन.सी.आर. के जिलों में सप्लाई करने वाले गुरस्कर हथीन मेवात हरियाणा स्थित जंगी मिल्क प्लांट के वाहन संख्या एच0आर073बी 3222 में लगभग 550 किग्रा पनीर पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया उक्त पनीर मिलावटी/ मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त प्रतीत होने के कारण विस्तृत जांच प्रयोगशाला से कराए जाने हेतु नमूना लेकर अवशेष लगभग 550 किग्रा पनीर भंगेल नोएडा की न्यू गढ़वाल डेयरी पर विनष्टीकरण हेतु जब्त कर सुरक्षित अवस्था में रखवाया गया था, जिसको आज नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से नष्ट कराया गया।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैय्यद इबादुल्लाह, विशाल गुप्ता एवं अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा देवला ग्रेटर नोएडा स्थित की रसगुल्ला निर्माण शाला पर छापा मारा गया था अस्वच्छ कर दशा में बनाकर गंदे तरीके से भंडारण किए हुए भारी मात्रा में रसगुल्ला पाए गए।
जिसमें मक्खी मच्छर भी पाए थे । इसके अतिरिक्त सफेद रंग का पावडर भी मिला जिसे निर्माता द्वारा अरारोट पाउडर बताया गया। इस निर्माणशाला से रसगुल्ला का 01, छेना का 01, सफेद पाउडर का 01 नमूना लेकर शेष लगभग 145 किग्रा रसगुल्ला नष्ट करा दिये गये तथा 80 किग्रा सफेद पाउडर सीज किया गया।
इसी तरह से खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के पांडेय एवं ओ. पी. सिंह की टीम द्वारा बरौला सेक्टर 49 स्थित मां काली जनरल स्टोर से सरसों के तेल का 01 लेकर अवशेष लगभग 285 किग्रा सरसों का तेल प्रथम दृष्टया मिलावटी/मिथ्या छाप प्रतीत होने खरीद बिल प्रस्तुत न किए जाने के कारण सीज कर दिया गया एवं इसके अतिरिक्त बरौला नोएडा स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज से सरसों तेल का 01 नमूना व गली नं-6, मोरना नोएडा स्थित बालाजी स्वीट्स से बेसन के लड्डू का 01 नमूना इसी टीम द्वारा लिया गया।
श्री मिश्र ने कहा कि इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, विजय बहादुर पटेल एवं रविंद्र नाथ वर्मा की टीम द्वारा गेझा सेक्टर 93 नोएडा स्थित मोहित किराना स्टोर से मल्टी सोर्स एडिबल ऑयल का 01 नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 07 नमूने संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।
खाद्य सुरक्षा आयुक्त श्री मिश्रा ने आम जनता से अपील की है कि जहां भी खाद्य पदार्थो में मिलावट या अपमिश्रण अथवा दूषित होने का संदेह हो तो इसकी सूचना दे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएग और उसे उचित ईनाम भी दिया जाएगा।