राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को कोटपूतली बहरोड़ जिले में एक पुलिस कांस्टेबल को 20 हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर (भाषा)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को कोटपूतली बहरोड़ जिले में एक पुलिस कांस्टेबल को 20 हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार पुलिस थाना पनियाला के पुलिस कांस्टेबल प्रवीण बागोरिया को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो के बयान के अनुसार परिवादी ने कहा कि एक मामले में उसके परिवार के खिलाफ पुलिस थाना पनियाला में शिकायत की गई थी।

जिस मामले में बाद में राजीनामा हो गया, लेकिन कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने यह होने नहीं दिया। बयान में कहा गया है कि परिवादी ने जोर देकर कहा कि राजीनामा होने देने के लिए कुमार रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था। ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर गुरुवार को 'ट्रैप' की कार्रवाई की। इसमें आरोपी प्रवीण बागोरिया को 20,000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

संबंधित समाचार