अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक भाई की मौत दूसरा घायल
थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे बांके बिहारी ढाबा के पास औरैया से नौकरी करने जा रहे दो भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (पवन शर्मा)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे बांके बिहारी ढाबा के पास औरैया से नौकरी करने जा रहे दो भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बड़ा भाई गुलशन पुत्र सुंदर निवासी चंदैया रूरुगंज जनपद औरैया अपने छोटे भाई आयुष के साथ औरैया से गुड़गांव नौकरी करने के लिए जा रहा था।
दोनों भाई जैसे ही थाना सिरसागंज क्षेत्र के अंतर्गत बांके बिहारी ढाबा के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल फिरोजाबाद के लिए भेजा जहां डॉक्टर ने बड़ा भाई गुलशन को मृत घोषित कर दिया और छोटे को प्राथमिक उपचार दिया।
मृतक गुलशन की चाची सुचेता देवी ने बताया कि दोनो भाई गुडगांव में काम करते हैं । रविवार शाम को वह बाइक से गुड़गांव नौकरी के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में यह घटना घट गई। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

