धनगर समाज ने किया छात्र छात्राओं का सम्मान

धनगर महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा टूंडला के गांव रामगढ़ धनगर समाज के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया तथा प्रबुद्ध वर्ग महिलाओं और प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। धनगर महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा टूंडला के गांव रामगढ़ धनगर समाज के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया तथा प्रबुद्ध वर्ग महिलाओं और प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया। इस दौरान धनगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग सर्वेक्षण के जिला अध्यक्ष भंवर सिंह धनगर एडवोकेट ने कहा कि मेधावी छात्र अच्छा अनुशासन समय का पालन करें।
गुरु और माता पिता की शिक्षा ग्रहण करें। मेधावी छात्रों को सरकार द्वारा भी पुरस्कार दिया जाता है तथा मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है। इस मौके पर अनिल धनगर, राकेश धनगर, अमन स्वामी सिंह धनगर, दिनेश धनगर, अजय, संगीत धनगर, कृष्ण धनगर, मनीष धनगर, सौर्य धनगर, अवधेश धनगर, पंकज, प्राची धनगर, रोशनी धनगर, भूरी सिंह धनगर, ऋषभ धनगर आदि मौजूद रहे।