फिरोजाबाद: दिल्ली–हावड़ा रूट पर ट्रेन की चपेट में दो युवकों की मौत

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के कटोरा बुर्ज के पास मंगलवार सुबह ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो अज्ञात युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के कटोरा बुर्ज के पास मंगलवार सुबह ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो अज्ञात युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन चालक ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस को तलाशी के दौरान एक मृतक की जेब से कानपुर रेलवे स्टेशन साइकिल स्टैंड की पर्ची मिली है। इसी आधार पर शिनाख्त के प्रयास जारी हैं, हालांकि देर शाम तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी थी। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार के अनुसार, शिनाख्त और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार