नारी शक्ति को समर्पित मैराथन का आयोजन, बच्चियों ने पुलिस टीम संग बढ़ाया कदम

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी शक्ति को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम के तहत बुधवार को थाना पचोखरा क्षेत्र स्थित कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

फिरोजाबाद/टूंडला। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी शक्ति को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम के तहत बुधवार को थाना पचोखरा क्षेत्र स्थित कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी टूंडला अमरीश कुमार तथा थाना अध्यक्ष पारुल मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर थाना पचोखरा मिशन शक्ति केंद्र की टीम ने प्रतिभागियों को उत्साहपूर्वक प्रोत्साहित किया।   

नवदुर्गा के नौवें दिन आयोजित इस मैराथन में बड़ी संख्या में बच्चियों ने पुलिस टीम के साथ दौड़ में भाग लिया और खुद को अति प्रोत्साहित महसूस किया। दौड़ के दौरान बच्चियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 की इस पहल की सराहना करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर उपनिरीक्षक निशा बंसल साथ ही स्कूल मैनेजमेंट कमेटी भी मौजूद रहीं।

संबंधित समाचार