हादसे से बाल-बाल बचीं थीं मंत्री बेबी रानी, यूपीडा अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा टलते-टलते बच गया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा टलते-टलते बच गया। प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य की सरकारी फॉर्च्यूनर 23 अक्टूबर की रात नसीरपुर थाना क्षेत्र में ट्रक से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मंत्री सहित सुरक्षाकर्मी सुरक्षित रहे, लेकिन लापरवाही को लेकर अब बड़ा एक्शन शुरू हो गया है।

मंत्री के पीआरओ आशीष सिंह ने यूपीडा अधिकारियों और ट्रक चालक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। FIR में आरोप लगाया गया है कि एक्सप्रेसवे पर डायवर्जन स्थल पर पर्याप्त संकेतक, चेतावनी बोर्ड और रिफ्लेक्टिव साइनेज नहीं लगाए गए थे, जिसके कारण हादसा हुआ। ट्रक चालक पर वाहन की खराब स्थिति में तेज रफ्तार से चलाने का आरोप है।

 मंत्री बेबी रानी मौर्य ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही से जनता की जान जोखिम में है और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

संबंधित समाचार