हर्ष उल्लास के साथ मनाई आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती

आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पूरे प्रदेश के साथ-साथ पूरे जनपद में भी हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है,
नेशनल एक्सप्रेस, ब्यूरो विपिन कुमार (फिरोजाबाद)। आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पूरे प्रदेश के साथ-साथ पूरे जनपद में भी हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है, प्रशासन द्वारा मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत कार्यालय खलीलगंज डबरई के सामने स्थित खानुवाली मंदिर में आयोजित किया गया, इस अवसर पर भगवान श्री राम की मूर्ति के समक्ष आठ घंटे का बाल्मीकि रामायण का पाठ किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस मंदिर के प्रांगण में उपस्थित रहे, जैसा कि विदित है कि आधुनिक पीढ़ी को अपने महापुरुषों के जीवनवृत और कृतज्ञ से परिचय कराने हेतु इस प्रकार का आयोजन प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है, आदि कवि महर्षि बाल्मीकि ने विश्व प्रसिद्ध कालजी कृति रामायण रचकर जन समुदाय के मध्य सामाजिक मूल्य, मानव मूल्य एवं राष्ट्र मूल्य की स्थापना का जो आदर्श दिया है।
वह आज भी हमारे लिए पथ दर्शक का कार्य कर रहा है, ऐसे महापुरुष की जयंती को शासन और प्रशासन ने भव्यतम रूप से आयोजित कर इस महापुरुष के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणिन्द्र सिंह, लेखा अधिकारी तथा सूचना विभाग के समस्त कर्मचारीगढ़ उपस्थित रहे।