बीडीएम में टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर कार्यक्रम आयोजित
मंगलवार को बी0डी0एम0 म्यू0 गर्ल्स डिग्री काॅलेज शिकोहाबाद में महाविद्यालय की एन0एस0एस0 की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 माया गुप्ता एवं नम्रता प्रसाद के संयोजन से स्वस्थ नारी शसक्त परिवार कार्यक्रम के तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा संचालित टी0बी0 मुक्त भारत अभियान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, शिकोहाबाद। मंगलवार को बी0डी0एम0 म्यू0 गर्ल्स डिग्री काॅलेज शिकोहाबाद में महाविद्यालय की एन0एस0एस0 की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 माया गुप्ता एवं नम्रता प्रसाद के संयोजन से स्वस्थ नारी शसक्त परिवार कार्यक्रम के तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा संचालित टी0बी0 मुक्त भारत अभियान में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 गीता यादवेन्दु के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में ज़िला चिकित्सालय से मोहित कुशवाह (एस0टी0एस0) ने टी0बी0 रोग क्या है ?, इसके क्या प्रकार, लक्षण एवं उसके रोकथाम के उपाय बताये । मनीष कुमार ( पी0पी0पी0एम0) ने छात्राओं को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया और क्यूआर कोड के द्वारा उनका रजिस्ट्रेशन भी कराया। इसके साथ ही उनके साथ आयी टीम ने शिक्षिकाओं और छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त भारत की आधारशिला है। जब महिलाऐं स्वस्थ होगी तभी परिवार और राष्ट्र भी मजबूर बन सकेगा। एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. माया गुप्ता एवं डाॅ0 नम्रता प्रसाद ने टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के उद्देयों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका पहला उद्देश्य छात्राओं और समाज में टी0बी0 रोग के प्रति जागरूकता फैलाना है, जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। कार्यक्रम मे महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्राऐं उपस्थित रहीं ।

