गौ-अष्टमी के अवसर पर गऊ माता की हुई पूजा अर्चना
गौ-अष्टमी के पावन पर्व पर फिरोजाबाद विकासखंड की प्रभारी खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव ने किया गऊ मात्रा का पूजन।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। गौ-अष्टमी के पावन पर्व पर फिरोजाबाद विकासखंड की प्रभारी खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव ने किया गऊ मात्रा का पूजन। गायों को खिलाया गुड और हरा चारा। गुरुवार को गौ-अष्टमी के पर्व पर विकासखंड फिरोजाबाद प्रभारी खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव पशु चिकित्सा अधिकारी अंकुर सिंह पंचायत सचिव मनोज कुमार अजय पाल सिंह सोनू आदि के साथ पहले ग्राम पंचायत उसायनी स्थित गौशाला पहुंचे।
जहां उन्होंने भारतीय संस्कृति के अनुरूप गऊ माता की पूजा अर्चना की तथा गुड व हरा चारा खिलाया वहीं इसके बाद ग्राम पंचायत बसई मोहम्मदपुर स्थित गौशाला में पहुंचे जहां प्रधान निहार का वर्मा सचिव ब्रजेश कुमार निषाद आदि के साथ भी गऊ मात्रा की पूजा अर्चना कर हरा चारा खिलाया।
इस दौरान प्रभारी खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव ने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गोपाष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार गाय चराने का काम शुरू किया था। इसी दिन उन्होंने ब्रजवासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी सबसे छोटी उंगली पर उठाया था। इसलिए इस दिन गौ पूजन और सेवा का विशेष महत्व है। यह हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान भी है ।

