अवैध चरस की तस्करी करने के 02 आरोपियों को पकड़ा
थाना कटघर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम देवापुर कब्रिस्तान के पास वाले मोड़ से दो अभियुक्तों को 769 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। थाना कटघर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम देवापुर कब्रिस्तान के पास वाले मोड़ से दो अभियुक्तों को 769 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार तड़के की गई। प्राप्त जानकारी एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में ये कड़ी कार्रवाई करते हुए की है। पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर मौके पे पहुंचकर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चन्द्रकिशोर पुत्र रामकिशोर, निवासी पीतल बस्ती, थाना कटघर, उम्र लगभग 56 वर्ष उमेश कुमार पुत्र विजय सिंह, निवासी ग्राम नानपुर, थाना कुन्दरकी, उम्र लगभग 23 वर्ष दोनों के कब्जे से कुल 769 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पकड़ी गई मात्रा के चलते दोनों पर एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराएं लागू की गई हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

