BLO सर्वेश सिंह के परिजनों के साथ डीएम से मिलने पहुंचे अखिल भारतीय अंबेडकर संघ के पदाधिकारी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

महावीर प्रसाद मौर्य ने बताया कि बबली की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है और मृतक के परिवार को तत्काल सरकारी सहायता की आवश्यकता है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। बुधवार को अखिल भारतीय अंबेडकर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट महावीर प्रसाद मौर्य ने बहेड़ी ब्रह्मनान के बीएलओ मृतक सर्वेश सिंह की पत्नी बबली के लिए मृतक आश्रित कोटे से तृतीय श्रेणी की सरकारी नौकरी दिलाए जाने संबंधी एक विस्तृत प्रत्यावेदन तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपा। महावीर प्रसाद मौर्य ने बताया कि बबली की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है और मृतक के परिवार को तत्काल सरकारी सहायता की आवश्यकता है।

प्रत्यावेदन पर जिलाधिकारी ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि बबली की नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है और दो-तीन दिनों के भीतर आवश्यक कार्यवाही पूरी कर समाधान उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि संघ के प्रतिनिधियों ने प्रशासन की मंशा पर संदेह जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन तृतीय श्रेणी का पद रिक्त न होने का हवाला देकर सिर्फ चतुर्थ श्रेणी की नौकरी की बात दोहरा रहा है, जिससे मृतक के परिवार के हित प्रभावित हो सकते हैं।

अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्रशासन अपने आश्वासन से पीछे हटता है या समय सीमा के भीतर बबली को तृतीय श्रेणी की नौकरी तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराता, तो अंबेडकर संघ जन आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी आंदोलन की जिम्मेदारी पूरी तरह शासन-प्रशासन की होगी। संघ ने मृतक सर्वेश सिंह के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया।

संबंधित समाचार