साइबर क्राइम दी गई जानकारी, पम्पलैट बांटकर किया जागरूक
शनिवार को जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी भगवान दास ने बताया कि मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय हुसैनपुर छिरावली विकास खण्ड कुन्दरकी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय विकास खण्ड मूढापाण्डे, ग्राम पंचायत रामूवाला खागूवाला विकास खण्ड ठाकुरद्वारा एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय विकास खण्ड मुरादाबाद में मिशन शक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए गये।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (मुरादाबाद)। शनिवार को जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी भगवान दास ने बताया कि मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय हुसैनपुर छिरावली विकास खण्ड कुन्दरकी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय विकास खण्ड मूढापाण्डे, ग्राम पंचायत रामूवाला खागूवाला विकास खण्ड ठाकुरद्वारा एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय विकास खण्ड मुरादाबाद में मिशन शक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए गये।
इस कार्यक्रम में बालिकाओं को स्वास्थ्य, साइबर क्राइम, लैगिंग दुर्व्यवहार एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुकता, महिला हेल्प लाइन 1090 एवं सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनाओं जैसे- कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व लाभ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, टीकाकरण आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

