मुरादाबाद में BJP विधायक के भाई पर जानलेवा हमला: बढ़ते अपराधों का नया अध्याय, माफिया से लेकर विपक्षी तक कोई सुरक्षित नहीं

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शहर कोतवाली के मंडी चौक क्षेत्र में रविवार रात BJP विधायक रितेश गुप्ता के भाई पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। शहर कोतवाली के मंडी चौक क्षेत्र में रविवार रात BJP विधायक रितेश गुप्ता के भाई पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना विधायक के समर्थकों के बीच आक्रोश का कारण बनी, जो मौके पर पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन यह हमला मुरादाबाद में लगातार बढ़ते अपराधों की चिंताजनक तस्वीर पेश करता है।

घटना की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि BJP विधायक रितेश गुप्ता के भाई अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी मंडी चौक पर एक अज्ञात युवक ने उन पर तेजधार हथियार से हमला बोल दिया। हमलावर ने कई वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें फौरन नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही विधायक रितेश गुप्ता अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा, "यह सुनियोजित साजिश है। मेरे भाई पर हमला किसी षड्यंत्र का हिस्सा लगता है।"पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हमलावर की तलाश में टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या राजनीतिक दुश्मनी का कोण नजर आ रहा है। मुरादाबाद में हाल के महीनों में अपराधों का ग्राफ तेजी से चढ़ा है।

युवाओं में तेजी से गुंडागर्दी के मामले आम हो चुके हैं। बीते एक माह में ही तीन हाईप्रोफाइल हमले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें व्यापारियों और स्थानीय नेताओं को निशाना बनाया गया।ये घटना शहरवासियों में दहशत पैदा कर रही है। माफिया से जुड़े अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता या उनके करीबी भी सुरक्षित नहीं। हाल ही में एक विपक्षी पार्षद पर भी फायरिंग की थी, जो गंभीर घायल हुए। विशेषज्ञों का मानना है कि मुरादाबाद में अपराध को हवा दी है।

Read More आबकारी विभाग का औचक निरीक्षण, अनुज्ञापियों को दिए निर्देश

न तो कोई बड़ा व्यापारी, न नेता और न ही आम नागरिक सुरक्षित। पुलिस की नाकामी से अपराधी बेलगाम हो गए हैं। स्थानीय व्यापारी संगठनों ने जिलाधिकारी से विशेष अभियान चलाने की मांग की है। BJP विधायक रितेश गुप्ता ने कहा, "मुरादाबाद में कानून-व्यवस्था पर विशेष ध्यान है। ये हमला न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि पूरे शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। क्या मुरादाबाद अपराध का केंद्र बन रहा है?

Read More भोजपुर थाने में दलालों का बोलबाला! SSP के सख्त आदेशों के बाद भी फरियादी बेहाल

संबंधित समाचार