गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र, अपर जिलाधिकारी नगर सुश्री ज्योति सिंह पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। 

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र, अपर जिलाधिकारी नगर सुश्री ज्योति सिंह सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि देश की उन्नति के लिए अपना हर संभव योगदान दें। उन्होंने कहा कि व्यवहार में शालीनता और वाणी में धैर्य रखने वाले लोगों को ही याद रखा जाता है इसलिए आमजन के साथ सभी का व्यवहार अच्छा रहे। हमारे कृत्यों और आचरण में कमियों को चिन्हित करके उनमें सुधार करना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस रूप में भी जिम्मेदारी मिली है उसे बेहतर तरीके से निभाएं, यही देश के महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

संबंधित समाचार