अवैध अतिक्रमण को लेकर हिन्दू राष्ट्रीय बजरंग दल ने 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर मुरादाबाद के द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुरादाबाद को दिया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (हिमांशु)। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर मुरादाबाद के द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुरादाबाद को दिया गया। जिसमें जनपद के रिहायशी क्षेत्र लाजपत नगर में कुछ लोगों के द्वारा प्राचीन धार्मिक स्थल की आड़ में सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण कर अपना नवीन धार्मिक स्थल स्थापित कर रहे हैं।

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि मुरादाबाद शहर के लाजपत नगर में पानी की सरकारी टंकी के पीछे वर्षों पुरानी पहलवान साहब की ज़्यारत हुआ करती थी। जिससे कुछ समुदाय विशेष के लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई थी,पर इस ज्यारत के पास बहुत बड़ी सरकारी खाली भूमि पार्क के नाम से पड़ी हुई थी। जिसमें क्षेत्र के बच्चें खेला करते थे।

बड़े बूढ़े बैठा करते थे और क्षेत्रवासी घुमा करते थे। परन्तु वर्तमान परिदृश्य के आया है कि एक समुदाय विशेष ने इस स्थान पर अतिक्रमण धीरे धीरे प्रारंभ करके वहां पर नमाज पढ़ने के लिया एक बाद हाल जिसमें 500 से 600 लोग बैठ सकते है,एक मदरसा जिसमें बड़ी संख्या में इस्लामिक तालीम दी जा सकती है। ऐसा स्ट्रक्चर तैयार कर लिया है। जिसको हिन्दू समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

महानगर महामंत्री AHP अमित अग्रवाल ने इस ज्ञापन के माध्यम निम्नलिखित मांग करी है।इस कब्जाई हुई भूमि को अभिलंब कब्जा मुक्त कराया जाए। जिन लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर इस पर कब्जा किया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। जब से सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया है तब से कब्जा मुक्ति तक का सरकारी भूमि पर कब्जे का कर सरकार दोषियों से वसूले।

Read More रात-दिन काम करता रहा, फिर भी लक्ष्य हासिल नही कर पाया, रात मुश्किल से कटती है.. मृतक सर्वेश

इस प्रकार की मुरादाबाद में ओर भी स्थान हो सकते हैउन सभी की गहनता से जांच हो ओर ऐसे सभी पार्कों को कब्जा मुक्त कर शहर को सुंदर पार्क व स्मार्ट सिटी के रूप में उजागर किया जाए। ज्ञापन में अभिषेक श्रीवास्तव महानगर मीडिया प्रभारी, शिवम प्रजापति, जतिन प्रजापति, गंगा राणा, शिवम, राकेश,कृष,रोहित,राहुल,रोहित सैनी,अभिषेक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More विल्सोनिया कॉलेज में सीनियर स्पोर्ट्स डे का ऊर्जावान उत्सव, खेल भावना का निखार

संबंधित समाचार