एमपीजी के जागरूकता सेमिनार में साइबर क्राइम के खिलाफ एकजुट हुआ मुरादाबाद

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

यह सेमिनार कचहरी स्थित आईएमए हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें शहर की कई प्रमुख सामाजिक, चिकित्सकीय और स्वयंसेवी संस्थाओं ने सहभागिता की।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों और ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को लेकर मुरादाबाद प्रेशर ग्रुप (MPG मुरादाबाद) द्वारा एक जागरूकता सेमिनार “Cyber Security in the Digital Age” का आयोजन किया गया। यह सेमिनार कचहरी स्थित आईएमए हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें शहर की कई प्रमुख सामाजिक, चिकित्सकीय और स्वयंसेवी संस्थाओं ने सहभागिता की।कार्यक्रम में मुरादाबाद प्रेशर ग्रुप के सदस्यों के साथ ऑब्स्टेट्रिक एवं गायनेकोलॉजिस्ट समिति के चिकित्सक तथा ब्यूटीफुल लेडीज क्लब से जुड़ी डॉक्टरों की विशेष उपस्थिति रही।

IMG-20251214-WA0001

सेमिनार के मुख्य अतिथि एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि साइबर अपराध आज एक गंभीर सामाजिक चुनौती बन चुका है, जिससे निपटने के लिए पुलिस और आम नागरिकों के बीच समन्वय व जागरूकता बेहद आवश्यक है। उन्होंने सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने, मजबूत पासवर्ड के उपयोग और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने की अपील की।सेमिनार के प्रमुख वक्ता इंस्पेक्टर शिवम तायल एवं साइबर विशेषज्ञ प्रशांत सिंह ने साइबर अपराधों के नए तरीकों, ऑनलाइन ठगी से बचाव, डिजिटल सावधानियों और आम नागरिकों की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने सोशल मीडिया, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और फर्जी कॉल व लिंक से जुड़े खतरों पर भी प्रकाश डाला, जिसे उपस्थित लोगों ने अत्यंत उपयोगी बताया।कार्यक्रम में मुरादाबाद प्रेशर ग्रुप की भूमिका की सराहना करते हुए बताया गया कि MPG मुरादाबाद शहर की विभिन्न सक्रिय संस्थाओं का संगठित मंच है, जो सामाजिक, शैक्षणिक और जन-जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को जागरूक करता रहा है।

Read More चिरागवीर उपाध्याय और कथा वाचक निधि सारस्वत आज विवाह बंधन में बंधेंगे

सेमिनार में मुसांस, आओ हाथ बढ़ाएं, अल्फ़ाज़ अपने फाउंडेशन, परिवर्तन द चेंज, पराग ह्यूमन फाउंडेशन, एमआरएफआई, उम्मीद एनजीओ, बढ़ते कदम एनजीओ, आप सबकी रसोई, रूबी ठाकुर, वर्क संस्था, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन सहित कई संस्थाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने और डिजिटल रूप से सुरक्षित समाज के निर्माण के संकल्प के साथ किया गया।

Read More गोविंद नगर में कृष्णा कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप में छोड़ो ने घुसकर आधे मिनट में 5 लाख के मोबाइल फोन चुराए

संबंधित समाचार