प्राथमिक शिक्षक संघ ने BLO सर्वेश को दी नम आँखों से विनम्र श्रदांजलि

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शिक्षक भवन में प्राथमिक शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। शिक्षक भवन में प्राथमिक शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें हाल ही में BLO ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए शिक्षक सर्वेश सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक की शुरुआत दो मिनट के मौन रखकर की गई, इसके बाद शिक्षकों ने उनके योगदान और सरल स्वभाव को याद किया। बैठक के दौरान शिक्षकों ने BLO ड्यूटी के कारण बढ़ते मानसिक तनाव और अतिरिक्त कार्यभार पर गंभीर चिंता व्यक्त की। शिक्षकों का कहना था कि अनिवार्य ड्यूटी के दबाव में कई बार शिक्षक अस्वस्थ हो जाते हैं,जिसकी जिम्मेदारी विभाग को लेनी चाहिए।

संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दिवंगत शिक्षक सर्वेश सिंह के परिजनों को आर्थिक मुआवजा और आश्रित को नौकरी दिलाने के लिए जल्द ही बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी मुरादाबाद से मुलाकात की जाएगी। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। शिक्षक नेताओं ने चेतावनी दी कि भविष्य में BLO ड्यूटी को लेकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

संबंधित समाचार