रिंग रोड पर अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
भोजपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर ठीकरी रिंग रोड पर अंडरपास बनवाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (अरशद)। भोजपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर ठीकरी रिंग रोड पर अंडरपास बनवाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि एनएचआई के अधिकारियों ने रास्ता बंद कराने के उद्देश्य से मिट्टी डालवाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह रिंग रोड 25 से 30 गांव को जोड़ता हैं।
अगर इसको बंद कर दिया गया तो ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। भारतीय किसान यूनियन मजदूर के उत्तर प्रदेश प्रभारी अतीक अहमद ने मौके पर पहुंचकर कहा कि अगर रिंग रोड पर अंडरपास नहीं बनता है तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रोजेक्ट मैनेजर मौके पर पहुंचे।
उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझाकर कहा कि रिंग रोड पर जब तक कोई कार्य नहीं किया जाएगा, जबतक अंडरपास बनाने की मंजूरी नहीं हो जाती। ग्रामीण आश्वासन मिलने के बाद मान गए।

