बाइक चोरों का आतंक, दो जगहों से मोटरसाइकिलें चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

थाना क्षेत्र भोजपुर में बाइक चोरों का गैंग फिर से सक्रिय हो गया है। बीते कुछ दिनों में चोरी की वारदातों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (मुरादाबाद)। थाना क्षेत्र भोजपुर में बाइक चोरों का गैंग फिर से सक्रिय हो गया है। बीते कुछ दिनों में चोरी की वारदातों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताज़ा घटनाओं में चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिलें गायब कर दीं। पहला मामला पीपलसाना भोजपुर बाईपास रोड स्थित सकलैनी मस्जिद के पास का है। पीड़ित ग्रामीण ने थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान मस्जिद के पास है। तीन दिन पूर्व शाम करीब छह बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल वहीं खड़ी की थी।
जब वह दुकान बंद कर बाइक लेने लौटा तो मोटरसाइकिल गायब मिली। घटना की सूचना पास में ही बैटरी पैनल की दुकान चलाने वाले हाजी नौशाद को दी गई। उन्होंने अपने दुकान के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, जिसमें एक अज्ञात युवक सफेद शर्ट, काली पैंट और सफेद जूते पहने बाइक को धकेलते हुए ले जाता हुआ स्पष्ट दिखाई दिया।
दूसरी घटना ग्राम रूस्तमपुर तिगरी निवासी इमामी अली पुत्र अख्तर अली के साथ घटी। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 3 सितंबर को शाम करीब पांच बजे वह ग्राम पंचायत पीपलसाना के साप्ताहिक बाजार में अपनी काले रंग की सुपर स्प्लेंडर बाइक से खरीदारी करने पहुंचा था। बाइक को बाजार के नल के पास खड़ा कर वे खरीदारी में लग गए। कुछ देर बाद लौटे तो मोटरसाइकिल वहां से गायब थी।
पीड़ित ने बताया कि किसी अज्ञात चोर ने मौका पाकर उनकी बाइक चोरी कर ली। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना भोजपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की सक्रियता पर सवाल लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष है।
चोरों के हौसले बुलंद है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कड़ी करे। ताकि अपराधियों पर लगाम लग सके।भोजपुर पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं,और जल्द ही आरोपीगण की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।