11 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार
भोजपुर थाना क्षेत्र के पशु फार्म के पास जंगल क्षेत्र में एक मासूम बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। भोजपुर थाना क्षेत्र के पशु फार्म के पास जंगल क्षेत्र में एक मासूम बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर भोजपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, घटना 17 नवंबर की रात करीब डेढ़ बजे की है, जब गांव मौहब्बतपुर भगवन्तपुर के दो युवकों ने 11 वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया।
जब परिजनों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की और तमंचा चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपियों ने बच्ची को नशीला पदार्थ पिलाकर उसे भयभीत करते हुए लगातार शारीरिक शोषण किया।
घटना की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और दोनों आरोपियों रवि व शिवम, निवासी मौहब्बतपुर भगवन्तपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आई हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पीड़िता का नाम गोपनीय रखा गया है।

