जिलाधिकारी के निर्देश: उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारी रखें ध्यान
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में फेडरेशन ऑफ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फेडरेशन हाल में बुधवार,को जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुजफ्फरनगर (कोसर चौधरी)।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में फेडरेशन ऑफ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फेडरेशन हाल में बुधवार,को जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के उद्यमियों द्वारा उद्योग लगाने एवं संचालित करने में आ रही विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई और जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान के कड़े निर्देश दिए।
बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा,को पिछली बैठक में हुए निर्णयों और कार्रवाई की जानकारी दी गई। इसके बाद, उद्यमियों ने अपनी वर्तमान चुनौतियों को रखा।:
सड़कों की समस्या:
उद्यमियों द्वारा सड़कों की खराब स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित कराए जाने पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा,ने तुरंत संबंधित विभागों को मरम्मत का आदेश दिया। विशेष रूप से, रेनबो फीडर के पास वाली सड़क के निर्माण कार्य को तुरंत शुरू करने के निर्देश नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी को दिए गए।
बिजली आपूर्ति में सुधार:
उद्योगों को हो रही बिजली की समस्या के समाधान के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा,ने बताया कि सुजरू में एक नए बिजली घर को मंजूरी मिल गई है और इसका निर्माण कार्य अगले एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही, विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि वह उद्योगों में बिजली संबंधी कोई दिक्कत न आए, इस बात का विशेष ध्यान रखे।
श्रमिकों के मानदेय का भुगतान:
जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने सभी उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि वे उद्योगों में काम कर रहे श्रमिकों का मानदेय समय पर अवश्य दें। उन्होंने कहा कि इससे श्रमिकों का मनोबल बढ़ेगा और वे अच्छे मन से काम कर पाएंगे।
अनुपस्थित अधिकारी पर नाराजगी:
बैठक में परियोजना निदेशक, नेशनल हाइवे ऑथोरिटी (NHAI) की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने इसकी जांच करने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सभी विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण हो चुका है, उसकी जानकारी संबंधित उद्यमियों को अवश्य दी जाए, ताकि उन्हें पता चल सके कि उनकी बात पर अमल हुआ है।
श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी: इस अवसर पर, सहायक श्रम आयुक्त द्वारा उपस्थित उद्यमियों को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

