कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर बड़ी तैयारी: DM-SSP ने शुक्रताल घाट का निरीक्षण कर जारी किए जरूरी निर्देश
आगामी कार्तिक पूर्णिमा के मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने आज संयुक्त रूप से शुक्रताल स्थित गंगा घाट का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुजफ्फरनगर (कौसर चौधरी)। आगामी कार्तिक पूर्णिमा के मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने आज संयुक्त रूप से शुक्रताल स्थित गंगा घाट का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में घाट की सफाई, पर्याप्त रोशनी, शौचालय, चेंजिंग रूम, पार्किंग और यातायात व्यवस्था जैसे मुद्दों पर गहनता से चर्चा की। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर जरूरी इंतजाम पूरी तरह से किए जाएं।
मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्ध रखने के लिए पुलिस बल के ठहराव स्थल, ड्यूटी प्वाइंट और बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फ्लड स्क्वॉड, तैराक और फायर ब्रिगेड की टीमों के लिए चिन्हित स्थानों का भी मुआयना किया गया।
इस निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर कंडाकर, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत बाजपेई सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने मेले को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए समन्वित प्रयासों पर सहमति जताई।

