सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया दीपावली महोत्सव
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, केशवपुरी, मेरठ रोड, गुठनगर में शुक्रवार को दीपावली महोत्सव बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुजफ्फरनगर (कोसर चौधरी)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, केशवपुरी, मेरठ रोड, गुठनगर में शुक्रवार को दीपावली महोत्सव बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर को दीपों, फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और खुशियों से सराबोर हो उठा।
महोत्सव में विद्यार्थियों के बीच रंगोली प्रतियोगिता, दीप-सज्जा प्रतियोगिता और ग्रीटिंग कार्ड (शुभकामना पत्र) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन निर्णायक मंडल की सदस्याएँ — अनुराधा चौधरी, रेनू रंजन और वांशिका गौतम ने किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य कौशल आर्य ने उपस्थित सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, आचार्य-भाइयों और पत्रकार बंधुओं का स्वागत किया तथा दीपावली, छठ, गोवर्धन पूजा और भैया दूज की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व भारतीय संस्कृति और एकता के प्रतीक हैं, जो हमें प्रकाश, प्रेम और सहयोग का संदेश देते हैं।
इस अवसर पर मुकेश दत्त शर्मा, भोपाल सिंह, योगेन्द्र शर्मा, नंदिनी शर्मा, रागिनी, इंदु त्यागी, सविता और मनोज मित्तल नीरज शर्मा सहित सभी आचार्य बंधु-बहनों का विशेष सहयोग रहा। पूरे आयोजन ने विद्यालय परिवार में उल्लास और सांस्कृतिक सौहार्द का माहौल बना दिया।

