आपस में टकराकर घायल हुए दो बाइक सवार, बाइक हुई क्षतिग्रस्त

थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौरारा रोड पर अमौर नहर पुल के पास सोमवार शाम करीब 6 बजे दो बाइक सवार आपस में टकरा कर बुरी तरह घायल हो गए और उनकी बाइक बुरी तरह छतग्रस्त हो गई है।
नेशनल एक्सप्रेस/ तहसील रिपोर्टर (पवन शर्मा) सिरसागंज। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौरारा रोड पर अमौर नहर पुल के पास सोमवार शाम करीब 6 बजे दो बाइक सवार आपस में टकरा कर बुरी तरह घायल हो गए और उनकी बाइक बुरी तरह छतग्रस्त हो गई है। बाइक प्लैटिना पर सवार राजनेश पुत्र बलबीर व नितेश पुत्र रामवीर सिंह निवासी खटुआमई थाना नगला खंगर तथा दूसरी बाइक टीवीएस पर सवार लवकुश पुत्र रामसिंह निवासी खोडखेड़ा थाना सिरसागंज आपस में टकराकर घायल हो गए और दोनों की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज भेजा जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया है ।