भोपाल में नशे में धुत होकर पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नशे की हालत में पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भोपाल, भाषा। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नशे की हालत में पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्राथमिकी के अनुसार, 26 और 27 अक्टूबर की दरमियानी रात को पुलिस का एक दल भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के गेट नंबर-तीन के पास गश्त कर रहा था तभी पुलिस ने दो लोगों को देखा जो नशे में धुत लग रहे थे।

प्राथमिकी के मुताबिक, जब पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने आपको एम्स का डॉक्टर बताया और धौंस दिखाते हुए पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों डॉ. प्रकल्प गुप्ता और साहिल चौहान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अमित सोनी ने कहा, ‘‘विवेचना में प्राप्त तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों चिकित्सक नशे में धुत होकर पुलिसकर्मियों से बहस करते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी बार-बार उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोनों बदसलूकी करते रहे।

Read More पंजाब: कांग्रेस के पूर्व विधायक तरलोचन सिंह सूंड का दिल का दौरा पड़ने से निधन

संबंधित समाचार