दुर्गापुर मेडिकल छात्रा सामूहिक बलात्कार मामले में दो और गिरफ्तार
-1760242768414-(1).webp)
पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोलकाता, भाषा। पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को दी। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दो और गिरफ्तारियां की गई हैं।
इसके साथ ही, दर्ज शिकायत के आधार पर सभी पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।’’ ओडिशा के बालासोर जिले की रहने वाली 23 वर्षीय युवती के साथ शुक्रवार रात कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था, जब वह अपने एक मित्र के साथ खाना खाने के लिए निजी मेडिकल कॉलेज के बाहर गयी थी।