यातायात व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश, कहा— “सड़कों पर अनुशासन ही सुरक्षा की कुंजी"

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा कि गोरखपुर जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में यातायात व्यवस्था को मजबूत और अनुशासित बनाए रखना।

नेशनल एक्सप्रेस, गोरखपुर (अशोक लोहिया)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा कि गोरखपुर जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में यातायात व्यवस्था को मजबूत और अनुशासित बनाए रखनापुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहकर कार्य करें।

उन्होंने कहा कि बढ़ते वाहन दबाव और लगातार बढ़ती आबादी को देखते हुए यातायात व्यवस्था में निरंतर सुधार की आवश्यकता है। ट्रैफिक पुलिस को शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों — गोलघर, रेती रोड, असुरन, कचहरी, मोहद्दीपुर और रेलवे स्टेशन के आसपास — विशेष सतर्कता के साथ ड्यूटी करनी होगी। जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर आवागमन सामान्य बनाए रखें।

एसएसपी ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, गलत दिशा में वाहन चलाने और ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई और वाहन सीज करने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। साथ ही, शहर में यातायात शिक्षा अभियान भी चलाया जाएगा ताकि आम नागरिकों में ट्रैफिक अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़े।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्कूल-कॉलेज खुलने और बंद होने के समय यातायात पुलिस को संवेदनशील स्थानों पर विशेष तैनाती करनी होगी। इसी प्रकार धार्मिक आयोजनों और त्योहारों के समय नगर निगम व पुलिस विभाग के बीच बेहतर समन्वय बनाया जाए, जिससे सड़कों पर अव्यवस्था न फैले।

Read More मथुरा की कल्याण करोति संस्था द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

एसएसपी राजकरन नय्यर ने कहा कि यातायात व्यवस्था सिर्फ पुलिस का नहीं, बल्कि आम जनता का भी सामूहिक दायित्व है। नागरिक यदि नियमों का पालन करें और पुलिस को सहयोग दें, तो गोरखपुर की सड़कें सुरक्षित और सुगम बन सकती हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि “हर चौराहा अनुशासन का प्रतीक बने — यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।”

Read More कुंदरकी विधायक ने कहा, महर्षि बाल्मीकि के आदर्श आज भी प्रासंगिक

इस प्रकार, गोरखपुर जनपद में परीक्षा, त्योहारों और दैनिक जीवन के दौरान सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया है।

Read More मुजफ्फरनगर में 'जल जीवन मिशन' ने बदली गांवों की तस्वीर, हर घर पहुंच रहा शुद्ध पेयजल

संबंधित समाचार