श्री साई फर्नीचर एग्जीबिशन का शुभारंभ, विधायक रामवीर ने कहा मुरादाबाद के लिए गर्व की बात 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

श्री साई फर्नीचर की तरफ से एक एग्जीबिशन व्हाइट हाउस बुद्धि विहार मुरादाबाद में आयोजित की गई।

नेशनल एक्सप्रेस, अरशद (मुरादाबाद)। श्री साई फर्नीचर की तरफ से एक एग्जीबिशन व्हाइट हाउस बुद्धि विहार मुरादाबाद में आयोजित की गई। श्री साइ फर्नीचर के संचालन सुनील चोपड़ा द्वारा तथा उद्घाटन रामवीर ठाकुर विधायक कुंदरकी ने किया। श्री साइन फर्नीचर के संचालक सुनील चोपड़ा ने बताया कि ये फर्नीचर मुरादाबाद में जो यह एग्जीबिशन लगाई गई है। यह एक मुरादाबाद की जनता के लिए उनके लिए एक गर्व की बात है ।

यहां पर सभी तरह का फर्नीचर उपलब्ध है। और अच्छे से अच्छा फर्नीचर उपलब्ध है। फर्नीचर का जमकर तारीफ की सस्ता और अच्छा फर्नीचर जिसको जैसे जरूरत हो उसके अनुसार यहां फर्नीचर उपलब्ध है। और उन्होंने कहा अच्छे से अच्छा फर्नीचर अच्छे डिस्काउंट के साथ ऐसा फर्नीचर कहीं नहीं मिल पाएगा कम दामों में।

देर रात्रि मुरादाबाद के व्हाइट हाउस में आयोजित श्री साई फर्नीचर ग्रैंड ओपनिंग के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने उपस्थित होकर सभी वरिष्ठ एवं सम्मानित जनों तथा श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने संस्था के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।