जुबिन गर्ग के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों को निलंबित किया गया

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

असम पुलिस ने गायक जुबिन गर्ग के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) के बैंक खातों में 1.1 करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय लेनदेन का पता लगाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है।

गुवाहाटी, भाषा। असम पुलिस ने गायक जुबिन गर्ग के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) के बैंक खातों में 1.1 करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय लेनदेन का पता लगाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पीएसओ नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य को आंतरिक जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। दोनों प्रतिबंधित उल्फा संगठन से मौत की धमकी मिलने के बाद एक दशक तक जुबिन की सुरक्षा में तैनात रहे थे।

अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के विशेष पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें उनके बैंक खातों में वित्तीय अनियमितताएं मिलीं। एक पीएसओ के खाते में 70 लाख रुपये हैं, जबकि दूसरे के खाते में 45 लाख रुपये होने का पता चला है। वित्तीय लेन-देन की यह राशि उनकी ज्ञात आय से कहीं अधिक है।’’

उन्होंने कहा कि इसके बाद दोनों पीएसओ को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्यवाही शुरू की जा रही है। जुबिन की मौत के सिलसिले में पिछले कुछ दिनों में दोनों से कई बार पूछताछ की गई है। जुबिन की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह चौथे ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ में भाग लेने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई देश गए थे।

इससे पहले, ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और उनके बैंड के दो सदस्यों शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया गया था। वे अब पुलिस हिरासत में हैं।

Read More सिराज ने लगाया चौका, बुमराह की तिकड़ी से भारत का वेस्ट इंडीज पर दबदबा

जुबिन के चचेरे भाई और असम पुलिस के डीएसपी संदीपन गर्ग को भी बुधवार को गिरफ्तार किया गया और सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। संदीपन गर्ग सिंगापुर में जुबिन के कथित तौर पर डूबने की घटना के दौरान नौका पर मौजूद थे।

Read More जुबिन गर्ग की मौत मामले की जांच करेगा न्यायिक आयोग

संबंधित समाचार