दिल्ली में जैन मंदिर कलश चोरी मामले में दो लोग गिरफ्तार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर स्थित एक जैन मंदिर से करीब 40 लाख रुपये मूल्य के सोने से मढ़े कलश की चोरी के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
नई दिल्ली, भाषा। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर स्थित एक जैन मंदिर से करीब 40 लाख रुपये मूल्य के सोने से मढ़े कलश की चोरी के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कलश भी बरामद कर लिया गया है लेकिन मुख्य चोर अब भी फरार है। अधिकारियों के अनुसार, सुंदर नगरी की 42 वर्षीय एक महिला और न्यू मुस्तफाबाद के 24 वर्षीय दानिश, दोनों ही आरोपी कबाड़ व्यापारी हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को चोरी की जानकारी शनिवार को प्राप्त हुई और यह मामला संबंधित धाराओं के तहत दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान महिला को सुंदर नगरी से पकड़ा गया और उसके कब्जे से चोरी हुए कलश के कुछ हिस्से बरामद किए गए।
अधिकारी ने कहा, "लगातार पूछताछ करने पर उसने चोर से चोरी किए हुए सामान को खरीदने की बात कबूल की और पुलिस को एक अन्य कबाड़ी दानिश के पास ले गई। कलश के बाकी हिस्से उसकी दुकान से बरामद कर लिए गए।" पुलिस के अनुसार मुख्य चोर को पकड़ने का प्रयास जारी है।
चोरी का पता शनिवार सुबह चला जब मंदिर के कर्मचारियों को शिखर पर स्थापित कलश गायब मिला। सीसीटीवी फुटेज में शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि के दौरान कथित तौर पर कलश हटाने के बाद एक व्यक्ति मंदिर परिसर के अंदर एक खंभे से नीचे उतरता हुआ दिखाई दे रहा है।
जब इलाके के अधिकांश निवासी करवा चौथ समारोह में व्यस्त थे। पुलिस ने कहा कि चोरी हुआ कलश अष्ट-धातु से बना है और इसमें लगभग 200 ग्राम सोना है जिसकी कीमत लगभग 35-40 लाख रुपये है।
जैन समुदाय के लोगों के बीच यह घटना चिंता का कारण बन गई थी क्योंकि पिछले महीने लाल किले के पास एक धार्मिक जुलूस के दौरान 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की अनुष्ठान सामग्री भी चोरी हो गई थी।