ममता सरकार में पश्चिम बंगाल के हालात चिंताजनक - अनूप पांडेय

बीजेपी के सांसद और विधायक पर हुए हमले को लेकर बीजेपी, टीएमसी और ममता सरकार पर आक्रामक हो गई है।
नई दिल्ली। बीजेपी के सांसद और विधायक पर हुए हमले को लेकर बीजेपी, टीएमसी और ममता सरकार पर आक्रामक हो गई है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले किए जा रहें है। ममता बनर्जी की सरकार पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का गला घोट रही है यह कहना है बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनूप पांडेय का उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के हालात चिंताजनक है।
वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जलपाईगुड़ी ज़िले के नागराकाटा गांव में भीड़ के हमले में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और पार्टी विधायक शंकर घोष लहूलुहान हो गए जब पश्चिम बंगाल में चुने हुए जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो वहां के आम लोगों की क्या स्थिति होगी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू एवं विधायक शंकर घोष पर टीएमसी के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में जंगल राज कायम हो चुका है। निर्मम तरीके से टीएमसी के गुंडो द्वारा पश्चिम बंगाल के लोगों को दबाया और कुचला जा रहा है।
आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और ममता बनर्जी कान में तेल डालकर सोई हुई है। महामहिम राष्ट्रपति महोदया से निवेदन है की ममता बनर्जी सरकार को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए। इसके अलावा अनूप पांडेय ने कहा कि पश्चिम बंगाल अवैध घुसपैठियों के लिए एक प्रमुख केंद्र बन चुका है।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता को भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देना होगा ताकि पीएमसी के सारे गुंडो को जेल की सलाखों में भेजा जा सकें।