प्राइम वॉलीबॉल लीग : बेंगलुरु टॉरपीडोज ने मुंबई मीटिओर्स को 3-0 से हरा कर चौथे सत्र का खिताब जीता
दोनों टीमें मुकाबले की शुरुआत में सतर्क नज़र आईं और मिडल ज़ोन से खेल को नियंत्रित करने की कोशिश की। पेटर आलस्टैड ऑस्टविक ने जोएल बेंजामिन को शानदार ब्लॉक किया, लेकिन बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने तुरंत वापसी करते हुए जिश्नु के ब्लॉक से शुभम चौधरी को रोक दिया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद में आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग पावर्ड बाय स्कैपिया के सीज़न 4 का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में इस टीम ने मुंबई मीटिओर्स को 3-0 (15-13, 16-4, 15-13) के सीधे सेटों में हरा कर खिताब पर कब्ज़ा जमाया। यह मुकाबला रविवार को हैदराबाद के गाचीबौली इंडोर स्टेडियम में खेला गया।

दोनों टीमें मुकाबले की शुरुआत में सतर्क नज़र आईं और मिडल ज़ोन से खेल को नियंत्रित करने की कोशिश की। पेटर आलस्टैड ऑस्टविक ने जोएल बेंजामिन को शानदार ब्लॉक किया, लेकिन बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने तुरंत वापसी करते हुए जिश्नु के ब्लॉक से शुभम चौधरी को रोक दिया।
कप्तान और सेटर मैट वेस्ट के सटीक वितरण ने बेंगलुरु टॉरपीडोज़ को लय में ला दिया। वहीं सेथु की सर्विस प्रेशर से बेंगलुरु टॉरपीडोज़ को बढ़त मिली, जिससे मुंबई मीटिओर्स को शुरुआती सुपर पॉइंट लेना पड़ा। मीटिओर्स ने वापसी की कोशिश की, लेकिन वेस्ट की रणनीतिक सेटिंग ने बेंगलुरु को पहला सेट जीतने में मदद की।
दूसरा सेट पूरी तरह बेंगलुरु टॉरपीडोज़ के नाम रहा। सेथु ने सेट की शुरुआत रात की पहली सुपर सर्व के साथ की, और मुंबई मीटिओर्स की ओर से हुई लगातार गलतियों ने टॉरपीडोज़ की बढ़त को और मज़बूत कर दिया। ओम लाड वसंत ने अपने अटैकर्स के लिए मौके बनाए, लेकिन शुभम और कप्तान अमित गुलिया अपने शॉट्स को नेट से बाहर मार बैठे। इस बीच जोएल के लगातार आक्रामक अटैक ने मुंबई की डिफेंस को तोड़ दिया, और उनकी सुपर सर्व ने मुंबई टॉरपीडोज़ को दूसरा सेट दिला दिया।
तीसरे सेट में जेलन पेनरोज़ ने भी हमले में ताल मिलाई और लगातार तेज़ स्मैश लगाते हुए टीम का दबदबा बनाए रखा। मुंबई मीटिओर्स ने शुभम की अगुवाई में वापसी की कोशिश की, लेकिन कोच डेविड ली का जोखिम भरा सुपर पॉइंट कॉल सफल रहा, जिसमें पेनरोज़ का शॉट बिल्कुल सटीक निकला।
मुंबई ने अपना एक सुपर पॉइंट जीता, लेकिन आख़िर में निखिल की सर्विस एरर ने बेंगलुरु को ऐतिहासिक जीत दिलाई। बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने अपने संयम, टीमवर्क और आक्रामक खेल के दम पर सीज़न 4 की चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की।

