कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने व मारपीट करने के आरोपी गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

वादी निवासी थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्रांतर्गत ने अभियुक्तगण द्वारा वादी व वादी के साथी के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने तथा रूपयो की मांग करना व रूपये देने से मना करने पर अभियुक्तो द्वारा मारपीट करने के सम्बन्ध में थाना ठाकुरद्वारा पर तहरीर दी।

नेशनल एक्सप्रेस, संवाददाता (ठाकुरद्वारा)। वादी निवासी थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्रांतर्गत ने अभियुक्तगण द्वारा वादी व वादी के साथी के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने तथा रूपयो की मांग करना व रूपये देने से मना करने पर अभियुक्तो द्वारा मारपीट करने के सम्बन्ध में थाना ठाकुरद्वारा पर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना ठाकुरद्वारा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में रविवार को उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह थाना ठाकुरद्वारा द्वारा मय हमराही पुलिसबल के अभियुक्त राघव पुत्र मोनू कुमार निवासी गोपालपुर चक थाना नूरपुर जनपद बिजनौर, हाल पता फैजुल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद प्रीत उर्फ प्रिन्स पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम कासमपुर थाना जसपुर जनपद उधमसिंह नगर।

उत्तराखण्ड मनीष कुमार उर्फ महेश पुत्र कुवंरपाल सिंह निवासी ग्राम फैजुल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद कपिल पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कासमपुर थाना जसपुर जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को गिरफ्तार किया गया।अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

संबंधित समाचार