एसआईआर के लिए बैठक में भाजपाइयों ने किया मंथन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जसराना एवं रानी अवंतीबाई मंडल में हुई।

नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जसराना एवं रानी अवंतीबाई मंडल में हुई। बैठक के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं से बीएलओ से लगातार संपर्क बनाए रखने एवं मतदाताओं को आ रही परेशानियों को दूर करने में मदद करने का आह्वान किया।

रानी अवंतीबाई मंडल की बैठक बझेरा गांव में राम प्रकाश लोधी मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने एसआईआर की मंडल स्तर पर मॉनिटरिंग करने पर जोर दिया। इस दौरान कहा कि मानीटरिंग टीम में शक्तिकेन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बीएलए, बूथ प्रवासी बीएलओ से संपर्क कर अधिक से अधिक गणना पत्र भरवा कर जमा कराएं।

 बैठक में रामप्रकाश लोधी, डोरीलाल राजपूत, सुरेश कठेरिया, नेम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं दूसरी बैठक जसराना मंडल की प्रानपुर गांव में मण्डल अध्यक्ष अमलेश राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें अवनीश गुप्ता, अमलेन्द्र लोधी, राधा किशन यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार