जीएसटी कटौती पर भाजपा का 'बचत उत्सव'

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को आम जनता तक पहुँचाने और जीएसटी दरों में हालिया कटौती की जानकारी देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कस्बा पाढ़म में 'जीएसटी बचत उत्सव' के तहत एक जागरूकता अभियान चलाया।

जसराना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को आम जनता तक पहुँचाने और जीएसटी दरों में हालिया कटौती की जानकारी देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कस्बा पाढ़म में 'जीएसटी बचत उत्सव' के तहत एक जागरूकता अभियान चलाया।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अलीगढ़ प्रभारी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में व्यापारियों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा रोजमर्रा की बहुत-सी वस्तुओं पर जीएसटी घटाने से मध्यम वर्गीय परिवारों और गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी। 
 
अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने "घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार" का नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया और इस कटौती का फायदा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान भाजपा नेता मानवेंद्र सिंह संग डॉक्टर कुलदीप कुलश्रेष्ठ योगेंद्र बघेल टीकम सिंह लोधी पंकज गहलोत नितेश भट्ट मानवेंद्र चौहान, देवेंद्र पालीवाल वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे ।

संबंधित समाचार