राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में करियर मेले का आयोजन 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगला बल्ल में शुक्रवार दोपहर करियर मेले का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (पवन शर्मा)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगला बल्ल में शुक्रवार दोपहर करियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को करियर के संबंधित जानकारी दी गई । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह छोटू, रंजना गुरुदत्त सिंह नगर पालिका अध्यक्ष सिरसागंज , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जोगेंद्र यादव ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।

मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह ने छात्राओं को भविष्य के लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा जब कुछ बड़ा सोचोगे तभी कुछ बड़ा करोगे एवं पालिका अध्यक्ष रंजना गुरुदत्त सिंह ने छात्राओं को अपनी रुचि के अनुसार करियर का चुनाव करने के लिए प्रेरित गया। प्रधानाचार्य सरिता सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मोनिका सिंह , तनवी गुप्ता , बबीता रानी, नीमा व अभिलाख ने किया।इस अवसर पर रंजना सहाय , राजकीय हाई स्कूल करहरा,अंजना राज शर्मा , ब्राइट स्कॉलर एकेडमी सिरसागंज, उदय पाल सिंह राजकीय हाईस्कूल नगला पार , डॉ नवनीत सिंह चिकित्सा अधिकारी सिरसागंज, अशोक कुमार चौकी प्रभारी कठफोरी व क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।

संबंधित समाचार