उ.मा.वि. उरमुरा में शास्त्रीय गायन कार्यशाला का हुआ आयोजन
शनिवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में शास्त्रीय गायन कार्यशाला का आयोजन किया।
नेशनल एक्सप्रेस, शिकोहाबाद। शनिवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में शास्त्रीय गायन कार्यशाला का आयोजन किया। उत्तर प्रदेश संस्कृति भतखण्डे संस्कृत विश्वविद्यालय, स्पिक मेंके एवं साहित्य संगीत कला को समर्पित संस्था शब्दम के संयुक्त तत्वावधान में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में भारतीय शास्त्री गायन कार्यशाला का आयोजन हुआ।
युवा संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित भारतीय शास्त्रीय गायक गौतम कालेजी ने गायन किया। उन्होंने शास्त्रीय गायन विद्या, भजन राज जोग राग भैरव का संगीत सुनाया। तबला पर उनके साथ हिमांशु एवं हारमोनियम पर विकास चौहान ने संगत दी। पंडित गौतम कालेजी के शास्त्री गायन से छात्र-छात्राये मंत्रमुक्त हो गए।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से प्रश्न भी पूछे तथा उनका उत्तर भी बताया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सहदेव सिंह चौहान ने समस्त आगंतुकों का माला एवं पटका पहना कर स्वागत किया।
इस मौके पर पुष्कर तिवारी, डॉ सहदेव सिंह चौहान, अतर सिंह, संतोष कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार, योगेंद्र कुमार बघेल, जितेंद्र कुमार, रावली देवी, नूरजहां, राखी माथुर आदि मौजूद रहे।अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

