अनियंत्रित होकर पलटा एलपीजी गैस से भरा कैप्सूल ट्रक, बाल बाल बचा बड़ा हादसा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र में रविवार की सुबह बन्ना कट हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र में रविवार की सुबह बन्ना कट हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। थाना क्षेत्र के हाइवे पर एलपीजी गैस से भरा एक कैप्सूल ट्रक अनियंत्रित होकर नाले के किनारे पलट गया। जानकारी के अनुसार, HR 55R 3393 एलपीजी कैप्सूल ट्रक मथुरा रिफाइनरी से गैस लोड कर नेपाल जा रहा था।

तभी अन्यंत्रित होकर वह पलट गया और लोगों में हड़कंप मच गया घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कैप्सूल ट्रक के चालक रामखिलावन (35 वर्ष) पुत्र मिश्रिलाल, निवासी काजी कमालपुर, थाना इमलिया सुल्तानपुर, जनपद सीतापुर, और उसका सहायक चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं।

वहीं पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारू रूप से संचालित कराया । गनीमत रही कि गैस का रिसाव नहीं हुआ हालांकि किसी भी प्रकार के गैस रिसाव की आशंका के चलते फायर की गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस और फायर टीम मौके पर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

संबंधित समाचार