यातायात माह के तहत चौकी राजा का ताल पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फ़िरोज़ाबाद सौरभ दीक्षित के आदेशानुसार, जनपद में चल रहे यातायात माह के मद्देनजर पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फ़िरोज़ाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फ़िरोज़ाबाद सौरभ दीक्षित के आदेशानुसार, जनपद में चल रहे यातायात माह के मद्देनजर पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, थाना टूंडला के अंतर्गत राजा का ताल पुलिस चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाया।

इस अभियान के दौरान, पुलिस टीम ने विभिन्न मार्गों से गुजरने वाले वाहनों की जाँच की, जिसमें आवश्यक दस्तावेज़ों (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और बीमा) की पड़ताल की गई। इस दौरान पुलिस ने 15 दो पहिया वाहनों के चालान तथा 1 डंपर सीज किया।

इस दौरान चौकी प्रभारी राजा का ताल शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना, वाहन चालकों को जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार