किसान बोले नहीं मिल पा रही है डीएपी
किसानों ने आरोप लगाया कि समिति के कर्मचारी अपने चहेतों को खाद की बोरी दे रहे हैं। किसानों का कहना था कि उन्हें जरूरत के हिसाब से डीएपी नहीं मिल रही है, जिसके चलते उन्हें महंगे और नकली खाद के लिए बाजार जाना पड़ रहा है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, जसराना। किसानों को आलू, सरसों और गेहूं की बुवाई के लिए आवश्यकता है। साधन सहकारी समितियों पर डीएपी नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश पनप रहा है। जसराना के गांव अतुर्रा में मौजूद साधन सहकारी समिति पर मौजूद किसानों ने डीएपी नहीं मिलने की बात कही। किसानों का कहना है कि सुबह से लेकर सायं तक लाइन में लगने के बाद भी डीएपी नहीं मिल पा रही है।
सोमवार को साधन सहकारी समिति अतुर्रा पर डीएपी वितरण की सूचना मिलते ही किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। वितरण शुरू किया, तो किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि समिति के कर्मचारी अपने चहेतों को खाद की बोरी दे रहे हैं। किसानों का कहना था कि उन्हें जरूरत के हिसाब से डीएपी नहीं मिल रही है, जिसके चलते उन्हें महंगे और नकली खाद के लिए बाजार जाना पड़ रहा है।
किसानों के हंगामा करने पर समिति सचिव ने वितरण कार्य तुरंत बंद कर दिया। समिति के सचिव राजेश कुमार ने बताया किसानों की भीड़ को लेकर समस्या आ रही है। डीएपी का वितरण किया जा रहा है। चार सौ बोरियां आ चुकी है। मैसेज आने पर उनका भी वितरण किया जाएगा।

