टाटा नगर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का फिरोजाबाद ठहराव आज से प्रारंभ
टाटानगर से जम्मू तवी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18101 का फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर 22 नवंबर 2025 से ठहराव प्रारंभ हो जाएगा।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। टाटानगर से जम्मू तवी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18101 का फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर 22 नवंबर 2025 से ठहराव प्रारंभ हो जाएगा।इस आशय का आदेश डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर कोचिंग उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा 20 नवंबर 2025 को जारी कर दिए गए हैं।यह ट्रेन टाटानगर से जम्मू तवी जाते हुए फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर सायंकाल 4:23 पर पहुंचेगी और 2 मिनट ठहराव के बाद 4:25 पर प्रस्थान करेगी।
वापसी में यह ट्रेन संख्या 18102 जम्मू तवी से टाटानगर जाते हुए 23 नवंबर 2025 को फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:38 पर पहुंचेगी तथा 2 मिनट ठहराव के बाद 10:40 पर प्रस्थान करेगी।क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति,उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 25 जून 2025 को प्रयागराज में आयोजित जोनल रेलवे मीटिंग में शिकोहाबाद एवं फिरोजाबाद स्टेशनों पर करोना काल से पूर्व रुकने वाली ट्रेनों के ठहराव को पुनः शुरू किए जाने की मांग प्रमुखता से रखी थी।

