जीके कंपनी कैश लूट का पर्दाफाश, 6 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 1 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

पुलिस ने जीके कंपनी की गाड़ी से हुई बड़ी कैश लूट का खुलासा करते हुए 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। पुलिस ने जीके कंपनी की गाड़ी से हुई बड़ी कैश लूट का खुलासा करते हुए 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों के कब्जे से ₹1 करोड़ 05 हजार 310 रुपये, लूट के पैसों से खरीदा गया एक आईफोन (कीमत ₹55 हजार), एक मोटरसाइकिल की रसीद (कीमत ₹1 लाख) और अवैध असलहा व कारतूस बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद ने इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस और तीन थाना क्षेत्रों — मक्खनपुर, शिकोहाबाद व रामगढ़ — की संयुक्त 6 टीमों का गठन किया था। घटना 30 सितंबर 2025 की सुबह की है, जब थाना मक्खनपुर क्षेत्र के ग्राम घुनपई के पास जीके कंपनी की गाड़ी (संख्या GJ 18 EB 9724) से कैश लूट लिया गया था।

कंपनी कानपुर से आगरा बैलेंस का पैसा भेज रही थी। रास्ते में दो अज्ञात चारपहिया वाहन सवारों ने गाड़ी को रोका, ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ा, और उसे मारपीट कर बंधक बना लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

कठफोरी टोल और इटावा के एक ढाबे के फुटेज में संदिग्ध वाहन दिखाई दिए। इन वाहनों के नंबर के आधार पर पुलिस ने छानबीन तेज की। कड़ी निगरानी के बाद 4 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को पायनियर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Read More प्राथमिक शिक्षक संघ ने BLO सर्वेश को दी नम आँखों से विनम्र श्रदांजलि

पुलिस ने नरेश पुत्र राकेश उर्फ भूरी निवासी अरनी थाना खैर अलीगढ़ — ₹25,02,050 नकद, तुषार पुत्र राजकुमार निवासी शिवपुरी मोदीनगर गाजियाबाद — ₹20,01,200 नकद 315 बोर तमंचा व तीन कारतूस, दुष्यंत पुत्र मोहन सिंह, निवासी ओम नगर खैर अलीगढ़ — ₹20,08,850 नकद ₹55 हजार का नया आईफोन, अक्षय पुत्र जयप्रकाश निवासी डेरी फार्म गाजीपुर दिल्ली — ₹13,03,000 नकद, आशीष उर्फ आशू पुत्र प्रमोद निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा — ₹10,04,050 नकद मोटरसाइकिल की ₹1 लाख की रसीद और मोनू उर्फ मिलाप पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी जैतपुर आगरा — ₹12,04,460 नकद को बरामदगी सहित गिरफ़्तार किया है।

Read More एस.एन.डी. चिल्ड्रन अकादमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाया उत्साह और प्रतिभा

मुख्य आरोपी नरेश दुर्दांत अपराधी बताया गया है, जो पिछले एक दशक से लूट और गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। उसके साथियों दुष्यंत और तुषार पर पहले ही ₹25-25 हजार के इनाम की घोषणा की जा चुकी थी। 

Read More अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

संबंधित समाचार