मक्खनपुर लूटकांड में जीआरपी के सिपाही की गिरफ्तारी

थाना मक्खनपुर क्षेत्र में 30 सितंबर को हुई 1.5 से 2 करोड़ रुपये की लूटकांड में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है।
नेशनल एक्सप्रेस, रामपाल चौधरी (फिरोजाबाद)। थाना मक्खनपुर क्षेत्र में 30 सितंबर को हुई 1.5 से 2 करोड़ रुपये की लूटकांड में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है।इस मामले में शामिल जीआरपी आगरा में तैनात मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के पास से लूटी गई रकम में से 5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना की जांच के दौरान दो पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आई थी। जांच में पता चला कि दोनों को लूट की योजना की पहले से जानकारी थी। घटना के दिन वे अपनी गाड़ी से दिल्ली गए और वहां से नकद रकम लेकर आए थे।
आरोप है कि उन्होंने अपराधियों को पुलिस कार्रवाई और अंदरूनी जानकारी देने का वादा भी किया था। थाना मक्खनपुर पुलिस ने मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह को रूपसपुर स्थित श्री श्याम फैमिली ढाबा के पास एनएच-19 से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना मक्खनपुर में दर्ज मुकदमे में नई धाराएं बढ़ाई गई हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले, पुलिस ने 4 अक्टूबर को लूट में शामिल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 1 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, एक आईफोन, एक बाइक की रसीद, अवैध असलहे और दो कारें बरामद की गई थीं। इनमें से एक आरोपी नरेश 5 अक्टूबर को पुलिस टीम को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया था,
जो बाद में मुठभेड़ में मारा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि किसी भी अपराध में लिप्त व्यक्ति, चाहे वह कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।