महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति ने कराया 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह
देवोत्थान एकादशी के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति फिरोजाबाद द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। देवोत्थान एकादशी के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति फिरोजाबाद द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में 51 जोड़ों का वैदिक विधि-विधान के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर नगर निगम फिरोजाबाद कामिनी राठौर ने नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने समिति के इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह समाज में समानता, सादगी और भाईचारे का संदेश देता है। समिति के संयोजक डॉ. राधेश्याम कुशवाहा ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब और असहाय परिवारों की सहायता करना है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों की शादी भव्य रूप से नहीं कर पाते। समिति द्वारा न केवल कम खर्च में विवाह कराया जाता है, बल्कि उचित व्यवस्थाओं के साथ नवदंपतियों को आवश्यक घरेलू सामग्री भी प्रदान की जाती है।
उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि दिखावे और फिजूलखर्ची से बचते हुए सामूहिक विवाह को बढ़ावा दें, ताकि बचा हुआ धन बेटियों की शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य में लगाया जा सके। समारोह में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, नगरवासी एवं दोनों पक्षों के परिजन उपस्थित रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देकर उनके नए जीवन की मंगल कामना की।

